What is Debit and Credit
1 . Debit – ‘डेबिट’ शब्द लैटिन भाषा के ‘Debitum’ शब्द से बना है, इसका मतलब
होता है “उसके लिए देय” (Due for that), इसे हिंदी में ‘नामे’ या ऋणी भी कहा जाता
है |
2 . Credit – ‘क्रेडिट’ शब्द लैटिन भाषा के ‘Creder’ शब्द से बना है,
इसका मतलब होता है, “उसको देय” (Due to that) इसे हिंदी में जमा या धनी कहा जाता
है |
जैसा कि हम सभी जानते हैं
कि Debit and Credit दो side होते हैं जो Entry करते समय हमें इन दोनों side में एक ही amount को दर्शाना
होता है जो कि Double
Entry System के अंतर्गत आता है | जिसके लिए हमें Trading Approach and Modern Approach जैसे Rule को समझने पड़ेगा
तभी हम हर तरह के लेन-देन का record अपने book में कर पायेंगे |
0 comments:
Post a Comment