How Many Types of GST in India in Hindi


GST कितने प्रकार का होता है?

GST तीन तरह का होता है
1. SGST (State GST)
2. CGST (Central GST)
3. IGST (Integrated GST)


जब कोई Registered Dealer अपने ही राज्य में (Intra State) किसी भी व्यापारी को माल बेचता है या किसी Registered Dealer से माल खरीदता है तो इस माल के क्रय एवं विक्रय पर माल के ऊपर SGST एवं CGST लगाया जाता है |
जैसे – अगर कोई Registered Dealer अपने राज्य में (Intra State) 100 का माल 5% GST के दर से किसी को भी बेचता है तो तो वह अपना बिल इस तरह बनाएगा-

माल का मूल्य – 100.00  
SGST@2.5%  2.5.00
CGST@2.5%  2.5.00
          कुल 105.00

नोट- एक ही राज्य में लेन-देन होने पर GST का आधा हिस्सा SGST में और आधा हिस्सा CGST में बट जाता है |

जब कोई Registered Dealer एक राज्य से दुसरे राज्य में (Inter State) किसी भी व्यापारी को माल बेचता है या किसी Registered Dealer से माल खरीदता है तो इस माल के क्रय एवं विक्रय पर माल के ऊपर केवल IGST लगाया जाता है |
जैसे – अगर कोई Registered Dealer एक राज्य से दुसरे राज्य में (Inter State) 100 का माल 5% GST के दर से किसी को भी बेचता है तो तो वह अपना बिल इस तरह बनाएगा-

माल का मूल्य – 100.00  
IGST@5%       5.00
             कुल 105.00

0 comments:

Post a Comment